नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Hydra Facial at Home: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हेल्दी, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग दिखे। पार्लर में किया जाने वाला हाइड्रा फेशियल त्वचा को डीप क्लीन करता है, उसे नमी और पोषण देता है जिससे स्किन इंस्टेंट फ्रेश और सॉफ्ट महसूस होती है। लेकिन आप घर पर ही पार्लर जैसा निखार भी पा सकते हैं और आसान स्टेप्स में हाइड्रा फेशियल कर सकते हैं। इसके लिए बस जरूरत है कुछ आसान और घरेलू इंग्रेडिएंट्स की जो आपकी त्वचा को प्राकृतिक निखार देंगे। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर आप घर पर ही पा सकती हैं इंस्टेंट ग्लो और डीप हाइड्रेशन -क्लींजिंग (Cleansing)- एक चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा से डस्ट और ऑयल हटाता है। मिल्क में लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन को साफ करता है।एक्सफोलिएशन (Exfoliation)- कॉफी पाउडर...