नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Best 24 inch Monitors: 24 इंच के मॉनिटर्स आज के समय में ऑफिस और घर दोनों के लिए सही रहते हैं। इन पर कई तरह के काम किए जा सकते हैं। चाहें वीडियो देखनी हो, गेमिंग करनी हो या फिर डिजाइनिंग, इस तरह के हर काम के लिए ये सही रहेंगे। 24 इंच का साइज आंखों पर स्ट्रेस कम करता है। इनमें फुल एचडी डिस्प्ले से लेकर क्यूएचडी डिस्प्ले तक कई ऑप्शन मौजूद होते हैं, जो बढ़िया वीडियो क्वालिटी उपलब्ध कराते हैं। इनमें एचडीएमआई, यूएसबी और डिस्प्लेपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए होते हैं। इसे मल्टीपल डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे तो इसकी कीमत 17,999 रुपये है। इसे 61% डिस्काउंट के साथ 6,989 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 24 इंच का FHD LED मॉनिटर है,जो गेमिंग, ऑफिस और मल्टीमीडिया के लिए सही रहेगा। यह FHD IPS पैनल है, जिसका पि...