देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर, प्रतिनिधि शहर के बाजला चौक के समीप एक निजी क्लिनिक में भर्ती गंभीर मरीज के इलाज में लापरवाही और रेफर न करने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा करीब तीन घंटे तक चला। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज की गंभीर हालत के बावजूद रेफर नहीं किया, बल्कि इलाज के नाम पर मोटी रकम मांगता रहा। जब पैसे नहीं दिए गए, तो मरीज को वहीं रोककर इलाज करने की बात कही गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गंभीर मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों और अन्य मरीजों के परिजन भी क्लीनिक पर जमा हो गए और डॉक्टर व स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए। बांका की मरीज की हालत नाजुक, बच्चा नहीं बचा :- बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत मालबाथन गां...