देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। नगर के आशाराम केशान रोड अवस्थित एक क्लिनिक के सामने खड़ी कार से बैग सहित नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ली गई है। घटना के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या- 553/2025 दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय डॉ. कृति सुंदर मंडल, पिता- स्व. सुबोध चंद्र मंडल, आशाराम केशान रोड अवस्थित क्लिनिक में नियमित कार्य में थे। उसी दौरान अपनी लाल रंग की मारुति ऑल्टो के-10 कार, पंजीयन संख्या- ओरआर-010-6098 क्लिनिक के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी। दोपहर करीब 12:50 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मौका पाकर कार के पीछे की गेट का शीशा तोड़ दिया। शीशा तोड़ने के बाद चोर ने कार की सीट पर रखा बैग चुरा लिया। पीड़ित के अनुसार बैग में कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। उनमें सत्संग से संब...