देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। नगर के बाजला कॉलेज के समीप एक प्राईवेट क्लिनिक की गली से कंपाउंडर की बाइक चोरी कर ली गई है। मामले को लेकर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, रिखिया थाना के मलहरा गांव निवासी पीड़ित पंकज कुमार पंडित, पिता- दुर्गा पंडित डॉ. सतीश ठाकुर व डॉ. रीता ठाकुर हरिश उमेश मैटरनिटी न्यू बोर्न केयर सेंटर में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत है। पुलिस को दिए आवेदन में जिक्र है कि 31 अगस्त सुबह 11 बजे काले व लाल रंग की अपनी हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर- जेएच-17-ई- 8848 से अस्पताल पहुंचा। हमेशा की तरह बाइक अस्पताल गली में खड़ी कर दी, लेकिन जब दोपहर बाद करीब 3 बजे नाश्ता करने बाहर निकला, तो बाइक वहां से गायब मिली। अस्पताल के गार्ड व स्टाफ को सूचित किया और आसपास के इलाके में खोजबीन भी की, ल...