हल्द्वानी, जून 30 -- संतोष जोशी हल्द्वानी। सोशल मीडिया जितनी बड़ी सहूलियत बना है, इसके उतने ही दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। छोटी सी गलती से लोग अपने जीवन भर की कमाई को एक झटके में गंवा दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया दरकते रिश्तों की भी बड़ी वजह बनकर उभरा है। रिश्तों में दरार का कारण परिवार को समय न देकर रील्स, व्लॉग में डूबे रहना है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सोशल मीडिया के झांसे में आकर सर्वाधिक रकम गंवाने वाला जिला यूएस नगर है। इसकी तस्दीक पुलिस विभाग के आंकड़े कर रहे हैं। पिछले एक साल के भीतर यूएस जिले में 5.81 करोड़ से अधिक की ठगी हुई। दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला रहा जहां के लोगों ने ठगों के झांसे में आकर 1.92 करोड़ रुपये गंवाए। बागेश्वर जिले में 36.03 लाख, अल्मोड़ा में 26.66 लाख, पिथौरागढ़ में 21.2 लाख, चम्पावत में सबसे कम 3.38 लाख...