नई दिल्ली, अगस्त 2 -- देशभर के छात्रों के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। अब 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई में और मजबूती मिलेगी, वो भी बिना कोई पैसा खर्च किए। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने 2025 के शैक्षणिक सत्र के लिए SWAYAM प्लेटफॉर्म पर फ्री Massive Open Online Courses (MOOCs) शुरू किए हैं। इन कोर्सों का मकसद है कि हर छात्र को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, खासकर उन छात्रों को जिनके पास सीमित संसाधन हैं या जो दूर-दराज इलाकों में रहते हैं। NCERT को कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल स्तर के MOOCs को डिजाइन और उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है। SWAYAM भारत सरकार की शिक्षा मंत्रालय की पहल है, जिसका उद्देश्य है हर किसी को इंटरऐक्टिव और सुलभ शिक्षा देना। छात्र इस प्लेटफॉर्म का इस...