बिजनौर, अगस्त 3 -- बिजनौर। मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में शनिवार को क्लास शो का आयोजन किया गया, इसमें कक्षा आठवीं के समस्त छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना एवं उनको खुद के टैलेंट से रू-ब-रू कराना है। कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए इन कक्षाओं के समस्त अभिभावकों को आमंत्रित किया गया और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपना पूरा सहयोग दिया। सर्वप्रथम विद्यालय डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. सीमा बिस्वास ने सभी अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा तैयार किए गए रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे देख उपस्थित निर्णायक गण एवं अभिभावकों ने ढेरों प्रशंसा की एवं तालिया की गड़गड़ाहट से समस्त...