बाराबंकी, जुलाई 18 -- बाराबंकी। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को पूर्वाह्न में 11 वीं की छात्रा नंदिनी वर्मा (17) क्लास में गश खाकर गिर पड़ी। आनन-फानन विद्यालय के अध्यापक जिला चिकित्सालय लेकर पहंुचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत की खबर लगते ही विद्यालय परिवार में हड़कंप मच गया। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नियामतगंज गुलामपुरवा गांव निवासी नंदिनी वर्मा पुत्री राजित राम शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में 11वीं में विज्ञान वर्ग (मैथ) की छात्रा थी। वह शहर के लकपेड़ाबाग के श्रावस्ती नगर मोहल्ले में किराए के मकान में अपनी तीन बहनों के साथ रहती थी। दो बड़ी बहनें शहर के अलग अलग कोचिंग संस्थानों में नीट और यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। नंदिनी सुबह साढ़े सात बजे कचौड़ी खाकर विद्यालय चली गई थी। सामान्य तौर पर सभी क्लास अटें...