रांची, जुलाई 12 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरहे स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार की सुबह लगभग दो घंटे तक शिक्षकों को घेरकर रखा। ग्रामीणों ने कक्षा एक की छात्रा को स्कूल में दो घंटे तक बंद रहने के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक गन्ना उरांव को सस्पेंड करने की मांग की। सूचना मिलने पर सीआरपी राधाकांत पांडेय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने ग्रामीणों की बात जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज से कराई, उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने डीसी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं चान्हो के बीपीओ इम्तियाज ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया है और दो अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। घटना को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जांच जारी है। इसके बाद ग्रामीण शांत...