नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने क्लास रूम में हुए कथित घोटाले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को कहा कि कांग्रेस द्वारा दिल्ली के स्कूलों में क्लास रूम घोटाले को उजागर करने के बाद ही एसीबी ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस घोटाले के दोषियों कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यादव ने कहा कि शराब घोटाले की तरह की स्कूलों के क्लास रूम घोटाले को भी कांग्रेस ने उजागर किया था। यादव ने उम्मीद जताई कि एसीबी इस मामले में निष्पक्ष जांच करके जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उनको सजा दिलवाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...