गिरडीह, अगस्त 25 -- गिरिडीह। प्लस टू उच्च विद्यालय बनियाडीह में क्लासरुम की कमी से 9वीं के विद्यार्थियों की अल्टरनेट क्लास लगती है। क्षमता से अधिक नामांकन के कारण पठन-पाठन में परेशानी है। यहां पांच-छह किमी दूर गांव से छात्राएं साइकिल से पढ़ने पहुंचती है, पर चाहकर भी विद्यार्थियों को हर दिन नहीं बुलाया जा सकता है। जबकि यहां शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है। विद्यालय में 7 क्लास रुम है। जिसमें 3 काफी छोटा है। 200 बेंच-डेस्क है। जिस पर अधिक से अधिक 600 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था है, पर छात्र-छात्राओं का नामांकन 1300 से अधिक है। 9वीं कक्षा में 425, 10वीं कक्षा में 420, 11वीं कक्षा में 268 और 12वीं कक्षा में 198 विद्यार्थी नामांकित है। क्षमता से अधिक बच्चों की संख्या होने के कारण 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षा अल्टरनेट चलाने का फैस...