नोएडा, सितम्बर 12 -- रबूपुरा, संवाददाता। सरस्वती इंटर कॉलेज में क्लास का मॉनिटर बनने को लेकर दो छात्र गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद को सुलझाने के दौरान चार बाहरी युवकों ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और अध्यापकों के सामने छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो नामजद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कस्बा स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज में दो दिन पहले गांव चौकी व गांव मुरादगढी निवासी कक्षा 12वीं के दो छात्र गुटों के बीच क्लास का मॉनिटर बनने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के निपटारे के लिए शुक्रवार को प्रधानाचार्य व अध्यापकों की मौजूदगी में दोनों पक्षों से वार्ता चल रही थी। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और गांव चौकी निवासी छात्रों के समर्थन में आए उनक...