बिजनौर, नवम्बर 29 -- बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित आरवीआईटी इंस्टिट्यूट में बुधवार को नियमित क्लास चेकिंग के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब बी-फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र अमन त्यागी के बैग से तमंचा, कारतूस, एक चाकू बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया। कालेज के शिक्षक की ओर से आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने उसको जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गत बुधवार को वैसे तो कालेज प्रतिदिन की तरह ही चल रहा था, लेकिन कालेज स्टाफ को एक छात्र के हाव भाव कुछ ठीक से नहीं दिखे। उसका बैग भी उन्हें संदिग्ध दिख रहा था, चेकिंग में भी छात्र ने आनाकानी की थी। इस पर शिक्षक हितेश कुमार ने गहन जांच की कक्षाओं में सभी छात्रों की बैग की जांच शुरू कराई। जांच के दौरान बी फार्मा के द्वितीय वर्ष के छात्र अमन त्या...