लंदन, अक्टूबर 17 -- इंग्लैंड की एक हाई स्कूल की इंग्लिश टीचर को उनके छात्रों के साथ सेक्स टॉयज, ऑर्गेज्म और गे सेक्स जैसी "अश्लील और अनुचित" बातचीत के आरोप में पढ़ाने के पेशे से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है। यह घटना नवंबर 2023 में ग्रेटर मैनचेस्टर के वेस्टली हाई स्कूल में हुई, जहां मैथ्यूज सिर्फ दो महीने पहले ही नौकरी पर आई थीं। टीचिंग रेगुलेशन अथॉरिटी (टीआरए) के पैनल ने फैसला सुनाते हुए कहा कि उनकी हरकतें "गंभीर और अनुचित" हैं, जो शिक्षक के मानदंडों का घोर उल्लंघन करती हैं। अब घटना के दो साल बाद उन्हें पढ़ाने से पूरी तरह बैन कर दिया गया। टीचर का नाम कैथरीन मैथ्यूज है जो 43 वर्ष की हैं।छात्रों ने किया खुलासा बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब सुर्खियों में आया जब स्कूल के दो छात्रों ने एक पादरी स्टाफ मेंबर के साथ टहलते हुए अपनी ...