बाराबंकी, जुलाई 4 -- निन्दूरा। विकास खंड निंदूरा के कंपोजिट विद्यालय घुंघटेर में शुक्रवार की सुबह क्लास में एक सांप पहंुच गया। इसके बाद आराम से कंुडली मारकर टेबल के नीचे बैठ गया। क्लास में जब पहंुचे तो भी वह चुपचाप बैठा रहा। इसी बीच किसी बच्चे की नजर क्लास में बेंच के नीचे बैठे सांप पर पड़ी तो चिल्लाते हुए भाग खड़ा हुआ। उसे देख कर अन्य बच्चे भी क्लास से भाग खड़े हुए। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो सांप को क्लासरूम से भगाया। ब्लॉक निन्दूरा के कम्पोजिट विद्यालय घुंघटेर का ताला सुबह खुला तो बच्चे पढ़ने के लिए पूरे उत्साह से पहुंचे। कक्षा एक के बच्चे अपनी क्लास में पहुंचे और अपनी-अपनी सीटों पर बैग रखने लगे। इसी दौरान एक बच्चे की नजर सीट के नीचे बैठे सांप पर पड़ी तो वह दशहत से चीख पड़ा। क्लास में दहशत होने से भगदड़ जैसे हालात हो गए। बच्चे कक्ष स...