दरभंगा, सितम्बर 19 -- दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में क्लास में निर्धारित उपस्थिति से कम हाजिरी की वजह से परीक्षा से रोकने के खिलाफ मेडिकल स्टूडेंट्स ने बवाल कर दिया है। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में तोड़फोड़ की और डीएमसीएच के प्रिंसिपल को बंधक बना लिया, जिसके बाद प्रोफेसर इंचार्ज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डीएमसीएच में स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस की टीम कैंप कर रही है। गुरुवार को उग्र छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय में तोड़फोड़ की। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस को वहां बुलाया गया। सिटी एसपी अशोक कुमार और सदर एसडीपीओ राजीव कुमार भी वहां पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद प्राचार्य को कार्यालय से निकाला जा सका। इस दौरान कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। छात्रों के व्यवहार से व्यथित होकर प्रोफेसर इंचार्ज, स्ट...