समस्तीपुर, अक्टूबर 8 -- समस्तीपुर। शहर के जितवारपुर स्थित श्री कृष्णा उच्च विद्यालय में मंगलवार को पढ़ाई करने वाले बच्चे व उन्हें पढा रहे बच्चे बाल बाल बच गए। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि दूसरी घंटी में वर्ग संचालन के दौरान श्रीकृष्णा उच्च विद्यालय, जितवारपुर में कमरा संख्या 14 की छत से प्लास्टर अचानक से गिर गया। इस समय हिंदी की शिक्षक नेहा कुमारी समेत लगभग 40 बच्चे पढाई कर रहे थे, जिसमें आधा दर्जन बच्चे चोटिल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। ज्ञातव्य हो कि विगत वर्ष 2021-22 से ही लगातार विद्यालय के जर्जर भवन के नवनिर्माण के लिए लगातार विद्यालय स्तर से विभाग को तथा डीईओ तथा बीईओ को सूचना दी जाती रही हैं, फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं। बच्चे जर्जर क्लास में पढ़ाई करने के लिए विवश हैं, तो शिक्षक पढ़ाने के लिए। हर सम...