नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- यूपी के वाराणसी में बीएचयू स्थित महिला महाविद्यालय में गुरुवार को क्लास करने गई बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गश खाकर गिरी और मौके पर उसकी मौत हो गई। महाविद्यालय प्रशासन पर उपचार कराने में देरी का आरोप लगाकर अन्य छात्राओं ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि कॉलेज में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं थी। छात्राओं ने कैंपस में एंबुलेंस सुविधा, नर्स की नियुक्ति, 24 घंटे इमरजेंसी नंबर और प्रदर्शन में कार्रवाई न करने की मांग माने जाने पर लगभग पांच घंटे बाद धरना खत्म किया। अकबरपुर (आंबेडकर नगर) के आदमपुर तिनदौली गांव निवासी जयकेश सिंह की पुत्री प्राची सिंह एमएमवी बीएचयू में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह स्वस्ति कुंज हॉस्टल में कमरा नंबर-66 में रहती थी। दोपहर में वह महाविद्यालय स्थित कला संकाय में क्लास करने पहुंची। क्लास ...