समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र एक गांव में एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा है कि उसकी पुत्री क्लास करके अपने घर लौट रही थी। इसी बीच कुछ सुनसान स्थान पाकर कुछ लोगों ने बदसूलकी किया। जब हल्ला किया तो लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान बदमाश ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुत्री रोते हुए घर पहुंची वहीं इसकी जानकारी दी। मथुरापुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...