फरीदाबाद, फरवरी 10 -- फरीदाबाद। पाली गांव स्थित क्रिकेट मैदान पर खेले गए रविंदर फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने फॉरेस्टबाइटस इलेवन को आठ विकेट से हराया। मुकाबले में मनोज को मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। फॉरेस्टबाइटस इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। बल्लेबाज सतवीर सिंह ने 47 रन, नीरज चौहान ने 23 रन बनाए। क्लासिक क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज ने चार ओवर में चार विकेट, रोहित ने दो विकेट, चंद्रपाल सैनी, आशीष रावत और अमीर अहमद ने एक-एक विकेट ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लासिक क्रिकेट क्लब ने 10.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर जीत हासिल की। बल्लेबाज सौरभ अरोड़ा ने 69 रन, एबी ने 29 रन बनाए। फॉरेस्टबाइ...