बिजनौर, नवम्बर 10 -- थाना किरतपुर क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित रामा डिग्री कॉलेज में शनिवार को परीक्षा के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ युवकों ने क्लासरूम में घुसकर परीक्षा दे रहे बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र का अपहरण करने का प्रयास किया। विरोध करने पर छात्र के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की। पूरी वारदात कॉलेज के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। छात्र से मारपीट करने व जबरदस्ती कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। छात्र की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शहर कोतवाली के गांव स्वाहेड़ी निवासी मुकुल कुमार पुत्र कोमन सिंह रामा इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन में बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। शनिवार...