नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 21 -- दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को करीब तीन घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की। यह पूछताछ दिल्ली सरकार के स्कूलों में क्लासरूम्स निर्माण में कथित 2000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की गई। सिसोदिया सुबह 11 बजे एसीबी दफ्तर पहुंचे थे और दोपहर 2:40 बजे रवाना हुए। पूछताछ के दौरान एसीबी की टीम ने स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में सिसोदिया से करीब 35 सवाल पूछे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने कई सवालों पर जानकारी नहीं होने की बात कही और जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारियों पर डाली। यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया फिर जाएंगे जेल? क्लासरूम घोटाले में ACB के सामने पेश हुए 'आप' नेता बैंक खातों और निजी जानकारी से जुड़े सवालों के जवाब उन्होंने दिए, लेकिन सत्येंद्र जैन से जु...