नई दिल्ली, फरवरी 17 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्ड कप के रूप में भी देखा जाता है, जिसमें टॉप-8 टीमें हिस्सा लेती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में दुनिया के तमाम दिग्गज बैटर्स यहां खेलते नजर आएंगे। केन विलियमसन, जो रूट, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और बाबर आजम जहां फैब फाइव मैदान पर उतरेंगे, तो वहीं शुभमन गिल, ट्रैविस हेड और हैरी ब्रूक जैसे युवा बैटर्स भी अपना कमाल दिखाएंगे। यह देखना रोमांचक होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज के बैट से निकलेंग...