हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने खपराड़ स्थित क्लाउड-9 टाउनशिप में प्लॉट खरीदारों को पिछले 20 सालों से सुविधाएं नहीं मिलने पर बिल्डर को सड़क, बिजली और पानी की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि तय एग्रीमेंट के तहत यदि प्लॉट खरीदारों को सुविधाएं मुहैया नहीं की गई तो बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनसुवाई में दिल्ली निवासी अनुराधा और 4 अन्य व्यक्तियों ने बताया कि उन्होंने ख़पराड़ में वर्ष 2005 में बिल्डर गणेश सिंह राणा से भूमि खरीदी थी, परन्तु एग्रीमेंट के अनुसार पेयजल, सड़क, बिजली आदि की सुविधा नहीं दी गई है। कुछ व्यक्तियों को अभी तक अपनी वास्तविक भूमि का भी पता नहीं है, जिस पर मंडलायुक्त ने दोनो...