देहरादून, सितम्बर 11 -- मसूरी के क्लाउड एंड के समीप वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में प्राइवेट स्टेट में लगाई गई तारबाड़ में गुरुवार को एक हिरन फंस गया। स्थानीय निवासी जगपाल गुसाई भगत सिंह ने बताया कि इससे पहले भी जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट में लगाई गई तारबाड़ में भी एक हिरन फंस गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तब वन विभाग ने एक तरफ से जाली को काट दिया था लेकिन आज क्लाउड एंड के समीप फिर से एक हिरन तारबाड़ में फस गया। उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्टेट में किसी ने चारों तरफ से जाली लगा दी है जिससे जंगल में विचरण कर रहे जंगली जानवरों का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से उक्त स्टेट में लगाई गई तारबाड़ को अति शीघ्र हटाने की मांग की है । उन्होंने बताया कि हाल ही में स्थानीय निवासियों ने उक्त क्षेत्र में गुलदार देखा लेकिन दोनों तर...