जौनपुर, जुलाई 16 -- सुजानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली की ओर से क्लस्टर 5 पूर्वी उत्तर प्रदेश कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जेपी इंटरनशेनल स्कूल सुजानगंज में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को मुख्य अतिथि सीओ बदलापुर विवेक सिंह ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कबड्डी हम सबके पारंपरिक खेलों में अपनी अग्रणी भूमिका रखती है। इस खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक विकास तथा आपस में सद्भाव एवं भाईचारे का विकास होना स्वाभाविक है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीबीएसई ऑब्जर्वर अजय सिंह, टेक्निकल डेलीगेट विक्रांत सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य लाल बिहारी तिवारी, प्रेम शंकर तिवारी ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जिलों के 70 से अधिक विद्यालय...