चाईबासा, अगस्त 2 -- नोवामुंडी, संवाददाता। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर में हो रहे डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में टाटा डीएवी नोवामुंडी के छात्रों ने टाटा स्टेडियम में एथेलेटिक्स में जलवा दिखाए हैं। झारखंड प्रांत के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों को हराकर टाटा डीएवी नोवामुंडी के प्रतिभागियों ने गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। लगभग कई खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में कराया गया अंडर 19 , 4x100 मीटर दौड़ में मंजीत पूर्ति, राकेश बोबोंगा, आदित्य प्रसाद पोडेल एवं जयसिंह पूर्ति को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। एकल 100 मीटर दौड़ में भी मनजीत को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया जबकि राकेश बोबोंगा को कांस्य मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। डिस्कस थ्रो अंडर 14...