देहरादून, दिसम्बर 13 -- हरिद्वार। देवपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 28 में निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जमालपुर कलां, ऋषिकुल और खड़खड़ी संकुल के 25 विद्यालयों में से 17 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शनिवार को अयोजित प्रतियोगिता में कक्षा तीन के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) मनीषा शाह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता समग्र शिक्षा के अंतर्गत ली जा रही है। जिसमें पहले विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित होती है उसमें से निपुण बच्चे क्लस्टर, ब्लॉक फिर जिले की प्रतियोगिता में पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित होती है वहां के प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। क्लस्टर स्तर प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प...