लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- लखीमपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत की लखीमपुर इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन धर्म सभा इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में लखीमपुर, बेहजम और फूलबेहड़ ब्लॉक के लगभग 160 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी और जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। संयोजक रितेश वर्मा ने प्रतिभागियों को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराकर युवाओं को ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। खेलों में पुरुष वर्ग के लिए 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद और कबड्डी, जबकि महिला व...