लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- स्वस्थ राष्ट्र समृद्ध राष्ट्र के उद्देश्य से मेरा युवा भारत लखीमपुर खीरी द्वारा क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10 एवं 11 अक्टूबर को कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी संकल्प शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंडों के युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। बालक वर्ग में कबड्डी 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद, जबकि बालिका वर्ग में कबड्डी 200 मीटर दौड़ एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं होंगी। गोला क्लस्टर में गोला, बांकेगंज एवं बिजुआ विकासखंड सम्मिलित किए गए हैं। इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के जिले के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम संयोजक संदीप कुमार व...