कोटद्वार, जून 29 -- राज्य में बनाए जा रहे क्लस्टर स्कूलों के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। इस संबध में राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि प्रदेश भर में संचालित 1488 राजकीय हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेजों को मात्र 559 क्लस्टर विद्यालय में मर्ज करने की सरकार की योजना किसी भी तरह से राज्य के हित में नहीं है। उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद से ही राजकीय विद्यालयों के साथ लगातार नए-नए प्रयोग किए जाने से शिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है। कहा कि कुछ वर्षों पूर्व प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 2-2 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए गए थे, तथा लंबे समय बाद शिक्षण व्यवस्थाएं...