चम्पावत, जुलाई 8 -- दूरस्थ अति दुर्गम क्षेत्र तलियाबांज के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को राजकीय इंटर कालेज सुखीढांग में समायोजन करने के आदेश पर तलियाबांज के ग्रामीण भड़क उठे और उन्होंने विद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति सुखीढांग के संयोजक पंडित शंकर जोशी के नेतृत्व में छोटे बच्चों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने नारेबाजी कर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में हीरा जोशी, पूर्व प्रधान ईश्वरी जोशी, पुष्पा जोशी, अनीता जोशी, भुवन चंद्र, मोहन जोशी, चंद्र शेखर, हीरा बल्लभ, मथुरा दत्त जोशी,नंदा बल्लभ, नारायण सिंह चौहान, नाथूराम आदि ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...