विकासनगर, जुलाई 12 -- शिक्षा विभाग की ओर से शुरू की जा रही क्लस्टर विद्यालय योजना का विरोध धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। शिक्षकों के साथ ही अभिभावक भी इस योजना का खुलकर विरोध करने लगे हैं। अभिभावकों का कहना है कि इस योजना से उनके बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। हर दिन पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करने पर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। शनिवार को चकराता ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरछा में अभिभावकों ने क्लस्टर योजना पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने कहा कि सरकार ने इस विद्यालय का समायोजन भी क्लस्टर विद्यालय में किया है। क्लस्टर विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कांडोई भरम की गोरछा से दूरी सात किमी है। इससे बच्चों को हर दिन पढ़ाई के लिए 14 किमी का सफर तय करना पड़ेगा। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में हर दि...