कोटद्वार, जुलाई 4 -- सरकार की क्लस्टर विद्यालय नीति का शिक्षक संघों के साथ ही अभिभावकों ने भी विरोध करना आरंभ कर दिया है। अभिभावकों का कहना है कि यह नीति छात्र हित में नहीं है। सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। इस संबध में गुरूवार देर शाम को आमसौड़ के ग्रामीणों की आयोजित बैठक में अभिभावकों ने विकास खंड दुगड्डा के आमसौड़ व जमरगड्डी क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय और राजकीय हाई स्कूल आमसौड़ का क्लस्टर विद्यालय नीति के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज दुगड्डा में प्रस्तावित समायोजन का विरोध करते हुए कहा कि इन विद्यालयों में दूर दराज के गांवों से लगभग चार किमी. की दूरी तय कर बच्चे पढ़ने आते हैं। वर्षाकाल में स्कूल के रास्ते पर आने वाले गदेरे उफान पर रहते हैं, ऐसे में बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर इन विद्यालयों ...