पिथौरागढ़, जुलाई 20 -- पिथौरागढ़। कांग्रेस ने सरकारी स्कूलों को समायोजित कर एक क्लस्टर विद्यालय बनाने की सरकार की योजना पर सवाल उठाए हैं। रविवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट ने बयान जारी कर कहा कि क्लस्टर योजना सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश है। कहा कि सरकारी विद्यालयों में सरकार जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रही है। अब सरकार ने क्लस्टर योजना शुरू की है। ताकि सरकारी विद्यालयों की समस्या ही समाप्त हो जाए। जिलाध्यक्ष नंदा ने कहा कि इस योजना के लागू होने से निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा। गरीब के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना भी चुनौती बन जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...