पिथौरागढ़, जुलाई 15 -- डीडीहाट। नगर के इंटर कांलेज को क्लस्टर योजना के तहत दूसरे विद्यालय में शामिल करने पर स्थानीय लोगों में रोष हैं। मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल ने एसडीएम खुशबू पांडे के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होनें कहा कि नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देव सिंह डसीला बालिका इंटर कॉलेज को क्लस्टर विद्यालय में शामिल किया जा रहा है। जिससे बच्चों को परेशानी होगी। चुफाल ने बताया कि विद्यालय में 138 छात्राएं अध्यनरत हैं। जहां अधिकतम गरीब परिवार की छात्राएं पढ़ने को आती है। उन्होनें विद्यालय को यथावत पूर्व ही तरह नगर में ही संचालित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...