पिथौरागढ़, जुलाई 14 -- गंगोलीहाट। डोबालखेत व बुरसुम विद्यालय को क्लस्टर योजना के तहत अन्य विद्यालय में समायोजित करने से अभिभावकों में रोष है। सोमवार को पूर्व दर्जा मंत्री खजान गुड्डू के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उप जिलाधिकारी यशवीर सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज डोबालखेत को खिरमांडे और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरसुम को भूलीगांव में समायोजित किया जा रहा है। जो कि क्षेत्र से कई दूर है। साथ ही जंगली रास्ता होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा लगा रहेगा। उन्होंने दोनों विद्यालयों को यथावत संचालित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विक्की बिष्ट, सोनू गोस्वामी, पंकज, बलवंत सिंह मेहरा, संजू बोरा, आनन्द सिंह बिष्ट, गिरीश सुगड़ा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...