अल्मोड़ा, जुलाई 4 -- क्लस्टर योजना के खिलाफ विद्यालयों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ध्यूली रौतेला राउमावि के एसएमसी अध्यक्ष और अभिभावकों ने बैठक कर विद्यालय के समायोजन का विरोध किया है। समायोजन किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में अभिभावकों ने कहा कि राउमावि ध्यूली रौतेला एक अति दुर्गम क्षेत्र का विद्यालय है। यहां पहुंचने के लिए बच्चों को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। सड़क नहीं होने के बाद भी बच्चे रोज विद्यालय पहुंचकर पढ़ाई करते हैं। अब क्लस्टर योजना के तहत विद्यालय का समायोजन राइंका कनरा में किया जा रहा है। अभिभावक बच्चों को कनरा भेजने में असमर्थ हैं। इसके चलते वह इस व्यवस्था का बहिष्कार कर रहे हैं। बैठक में एसएससी अध्यक्ष रमेश रौतेला, पीटीए अध्यक्ष नीमा देवी ने साफ किया कि अगर समयोजन होता है तो आंदोलन के लिए बाध्...