मोतिहारी, जून 10 -- मोतिहारी। जिले में खरीफ मौसम शुरू होने के साथ बीज वितरण को लेकर कृषि विभाग काफी संजीदा है। इस बार जिले में दलहन उत्पादन बढ़ाने को लेकर अरहर प्रत्यक्षण के लिए किसानों को मुफ्त में बीज दिया जा रहा है। इसके अलावा अनुदानित अरहर बीज का वितरण शुरू है। जिले के सात ब्लॉक में कलस्टर में 175 एकड़ में अरहर प्रत्यक्षण के लिए किसानों को बीज मुहैया कराया जा रहा है। इसमें सामान्य वर्ग 150 एकड़ व एससी वर्ग के लिए 25 एकड़ में क्लस्टर में अरहर प्रत्यक्षण का लक्ष्य है। कलस्टर में अरहर प्रत्यक्षण के लिए 83 पंचायत का चयन : कलस्टर में अरहर प्रत्यक्षण के लिए 83 पंचायतों का चयन किया गया है। इसमें घोड़ासहन 14, चकिया 18, मधुबन- मेहसी 13-13, पकड़ीदयाल 10, फेनहरा 6 व तेतरिया ब्लॉक में अरहर प्रत्यक्षण के लिए 9 पंचायतों का चयन किया गया है। 349 क्वि...