बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- कलस्टर मीट प्रतियोगिता में 11 गोल्ड समेत 16 मेडल किया अपने नाम डीएवी बिहारशरीफ का क्लस्टर प्रतियोगिता में रहा दबदबा गया में नालंदा के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, 18 स्कूल के खिलाड़ी हुए थे शामिल फोटो : कलस्टर प्ले : बिहारशरीफ में क्लस्टर मीट प्रतियोगिता के विजेता छात्र। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। क्लस्टर मीट प्रतियोगिता में नालंदा जिला के खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड समेत 16 मेडल अपने नाम किया। गया में हुई क्लस्टर प्रतियोगिता में डीएवी बिहारशरीफ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इसमें नालंदा जिला के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। इसमें 18 स्कूलों के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हुए थे। इन सफल खिलाड़ियों को बिहारशरीफ डीएवी स्कूल में प्राचार्य मनोज कुमार दुबे ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस सफलता से विद्यालय प्रबंधन गौरवान्वित है। इसक...