सीतापुर, नवम्बर 21 -- सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में क्लस्टर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी ने की। बैठक में आभा आईडी, सी-बैक फार्म, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, आशा डायरी अपडेशन, परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस मौके पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता-पोषण दिवस की गुणवत्ता की समीक्षा की गई। आभा और आईडी गोल्डन कार्ड कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थी के कार्ड निर्माण एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। सीएचसी अधीक्षक ने आशा कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशाएं ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करें। साथ ही अपने क्षेत्र में स्वास...