बागपत, जून 30 -- जिले के करीब 30 क्लस्टरों पर एक माह से अधिक समय से सचिवों की तैनाती नहीं होने के कारण विकास कार्यों की गति थम गई है। जिसके कारण 15वे वित्त और राज्यवित्त की कुल 7.59 करोड़ रुपए की राशि खर्च नहीं हो पाई है। तैनाती की फाइल फिलहाल डीएम के पास प्रस्तुत की जा चुकी हैं, मगर बताया ये जा रहा है कि तैनाती की यह फाइल एक माह से विकास भवन की अधिकारीयों के पास ही घूम कर डीएम के पास प्रस्तुत हुई है। अप्रैल माह में जिले के 19 पंचायत सचिवों की एडीओ पद पर पदोन्नति हुई थी। जिन्हें 17 मई को दूसरे जिलों में रिलीव कर दिया गया था। इसके बाद ट्रांसफर नीति के तहत भी 10 सचिवों का जिले के बाहर ट्रांसफर हो गया था। जिसके कारण जिले में करीब 30 क्लस्टरों पर सचिवों का स्थान रिक्त हो गया था। उच्च अधिकारियों की लापरवाही देखिए कि 19 एडीओ के स्थानांतरण को एक...