जामताड़ा, अगस्त 3 -- क्लस्टर बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान पर चर्चा नारायणपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत नावाडीह गांव में शनिवार को सहिया साथी अंजू देवी की अध्यक्षता में क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सहिया साथी अंजू देवी ने स्वास्थ्य सहिया से उनके द्वारा किए गए कार्यो के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य सहिया को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। वहीं आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक लोगों फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का निर्देश दिया। इसके अलावे स्वास्थ्य साहिया को नियमित टीकाकरण के कार्य में जोर देते हुए छुटे हुए बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। मौके पर मजीदन बीबी, प्रमीला हांसदा, गुलबानू बीबी, लक्ष्मी मरांड़ी, जेहरा बीबी, पर्वती मुर्मू, बानू बीबी आदि स्वास्थ्य साहिया मौजूद थे।

हिं...