नई दिल्ली, अगस्त 1 -- कर्नाटक में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोप्पल में कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (KRIDL) में क्लर्क रहे एक व्यक्ति ने करोड़ो की संपत्ति बना ली। वह 24 मकानों, लगभग 40 एकड़ जमीन और 30 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का मालिक है। रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स का नाम कलकप्पा निदगुंडी है। इसकी महीने की सैलरी तो केवल 15 हजार रुपये थी। लेकिन आज वह अपने, अपनी पत्नी और भाई के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड करा चुका है। कर्नाटक लोकायुक्त अधिकारियों ने पद के दुरुपयोग और घोषित आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संदेह में छापेमारी की, जिसके बाद इस बड़े घोटाले का खुलासा हुआ। यह भी पढ़ें- 'सल्तनत-ए-बांग्ला' गुट पर बवाल, नए नक्शे में भारत के हिस्से; सरकार ने क्या बताया यह भी पढ़ें- अमेरिका से F-3...