मुजफ्फर नगर, मई 24 -- मुजफ्फरनगर। स्कूल में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से 15 लाख रुपए हडप लिए गए। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रकम वापस मांगने पर आरोपी ने पीडिता को धमकी दी है। नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी रेखा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी निवासी कर्मवीर का घर आना-जाना था। वह उसका रिश्तेदार भी है। आरोपी ने उसे बताया कि उसके बेटे की स्कूल में क्लर्क में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए 15 लाख रुपए की व्यवस्था करनी होगी।आरोपी की बातों में आकर महिला ने 4 लाख रुपए नगद व 11 लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर करा दिए। दो माह तक आरोपी नौकरी लगवाने के नाम पर टालमटोल करता रहा। रकम वापसी मांगने पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। ...