फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही की सजा एक सर्विस स्टेशन के मालिक को भुगतनी पड़ रही है। उसने अपना गृहकर दो साल पहले भरा, लेकिन वह पैसा किसी दूसरे की आईडी के जरिए उसके खाते में जमा कर दिए गए। जिसकी शिकायत उसने कई बार निगम अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। काफी परेशान होने के बाद उसने इस मामले में सीएम विंडों में भी शिकायत की, लेकिन निगम अधिकारी उसका काम करने की बजाय उसे दौड़ा रहे हैं। खिल्लू सैनी नगर मोहना रोड निवासी विक्रम सैनी ने बताया कि वह वर्ष 2023 में अपना गृहकर भरवाने के लिए नगर निगम गया। उससे गृहकर व विकास शुल्क बताकर 12 हजार 456 रुपये जमा करा लिए गए। वह मौजूद महिला क्लर्क पैसे किसी दूसरे की आईडी में जमा करा दिए गए। उसने इस मामले में अनेकों बार निगम अधिकारियों से शिकायत क...