मेरठ, मई 16 -- क्लब-60 ने टैगोर पार्क में शुक्रवार को बेटियां बुद्धिमान भी बहादुर भी अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत जयहिंद सोसाइटी की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हे भय और संकोच त्याग कर बोल्ड, ब्रेव और स्ट्रांग होने की शपथ दिलाई गई। सीबीएसई बोर्ड से 12वीं में 98 प्रतिशत लाने पर अवेस्ता अरोड़ा को, 89 प्रतिशत पर गौरी काम्बोज को व 86 प्रतिशत लाने पर मान्या रस्तोगी सहित 10वीं में 96 प्रतिशत लाने पर अक्षिता अग्रवाल को, 93 प्रतिशत लाने पर प्रगति जैन को एवं 88 प्रतिशत अंक लाने पर अनन्या शर्मा को सम्मानित किया गया। शिक्षासेतु की संचालिका साधना रस्तोगी ने इन सभी मेधावी छात्राओं को ताज पहनाया तथा ममता विश्नोई ने पटके पहना कर प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट प्रदान किए। महेश रस्तोगी ने महिला सशक्तिकरण के सूत्र समझाए और साहस तथा आत्म विश्...