मेरठ, नवम्बर 11 -- वरिष्ठ नागरिकों के ग्रुप क्लब-60 के सदस्यों ने सोमवार को सांसद अरुण गोविल के आवास पर भेंट कर शहर की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि गंदगी, अतिक्रमण तथा बढ़ते प्रदूषण की समस्याओं से निपटने पर विस्तार से चर्चा हुई। इंदौर की भांति मेरठ को स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए नगर-निगम, स्वैच्छिक संगठनों व जन भागीदारी के सामूहिक प्रयासों पर बल दिया गया। इस दिशा में क्लब-60 द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों से अवगत कराते हुए सभी कार्यों की एक बुकलेट तथा हस्त निर्मित पेंटिंग सांसद को भेंट की। इस दौरान सुनील अग्रवाल, हरि विश्नोई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...