लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- निघासन, संवाददाता। सीएचसी निघासन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मद्देनजर नया मातृत्व वार्ड बनाया गया है। यह परियोजना एसोसिएशन ऑफ 41 क्लब्स आफ इंडिया के मदर एंड चाइल्ड प्रोजेक्ट के तहत नई दिल्ली क्लब 41 और पीलीभीत टाइगर्स 127 क्लब के सहयोग से पूरी की गई। नवनिर्मित वार्ड में डिलीवरी बेड, बेबी वार्मर, आक्सीजन कंसेंट्रेटर, स्टेथोस्कोप, सक्शन मशीन आदि उपकरण लगाए गए हैं। इससे यहां हर वर्ष करीब तीन हजार प्रसव कराए जा सकेंगे। इस सुविधा से क्षेत्रीय महिलाओं और नवजात शिशुओं को सुरक्षित चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक क्लब 41 नई दिल्ली के चेयरमैन विक्रम भल्ला ने इसे विशेष रुचि लेकर कराया। इसमें समाजसेवी नवीन मित्तल व इमरान खान ने भी योगदान दिया। इसके उद्घाटन में सीओ महक शर्मा और सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजें...